गुरुग्राम: बादशाहपुर तहसील में पूर्व नायब तहसीलदार दलबीर सिंह को बीपीएल फ्लैट्स की अवैध रूप से रजिस्ट्री करने के मामले में लिप्त पाया गया है. जिला उपायुक्त गुरुग्राम ने वित्त आयुक्त हरियाणा सरकार से नायब तहसीलदार दलबीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है.
बता दें कि इस पूरे मामले में एक शिकायतकर्ता ने सीएम विंडो पर की गई शिकायत पर जांच शुरू हुई थी. साल 2018 में खुद सीएम मनोहर लाल ने जांच के आदेश दिए थे. उसके बाद इस पूरे मामले में जांच हुई. जिसके बाद सामने आया कि नायब तहसीलदार दलबीर सिंह पर बीपीएल कैटागिरी के फ्लैट्स की अवैध रुप से रजिस्ट्री करता है.
वित्त आयुक्त को सौंपी गई चार्जशीट
इस जांच के आधार पर अब जिला उपायुक्त ने जांच रिपोर्ट के साथ-साथ चार्जशीट भी वित्त आयुक्त को सौंप दी है. इसी जांच के आधार पर जिला उपायुक्त ने वित्त आयुक्त से ये भी मांग की है कि तत्कालीन बादशाहपुर तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार दलबीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए.