गुरुग्राम: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को भारत लौटे. कमांडर के स्वदेश लौटने की खुशी में पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ रही है. गुरुग्राम में भी लोगों ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
'अभिनंदन ने गाड़ा पाकिस्तान की छाती में खूंटा, भारतीय वायुसेना पर गर्व है' - Abhinandan Diwas
अभिनंदन पाकिस्तान की छाती में खूंटा गाड़ के आए हैं सभी को भारतीय वायुसेना पर गर्व है.
!['अभिनंदन ने गाड़ा पाकिस्तान की छाती में खूंटा, भारतीय वायुसेना पर गर्व है'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2582816-1091-9f455db3-d411-4095-bab7-389ed8d01275.jpg)
अभिनंदन की वापसी पर जनता में खुशी
वीडियो
इस दौरान महेन्द्र बघेल ने कहा कि विंग कमांडर के स्वदेश वापसी पर पूरे देश में खुशी है. सभी को भारतीय वायुसेना पर गर्व है. अभिनंदन पाकिस्तान की छाती में खूंटा गाड़ के आए हैं. सभी को इस बात की संतुष्टी है. इस दौरान सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
Last Updated : Mar 2, 2019, 4:25 AM IST