हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से दो युवकों को पीटा, CCTV में कैद वारदात - गुरुग्राम में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के सेक्टर-85 में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

Gurugram attack on building company
Gurugram attack on building company

By

Published : Mar 2, 2022, 9:29 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बुधवार को कुछ दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. जहां सेक्टर-85 में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. ये मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे यह दबंग कितने बेखौफ हैं इस बात का इन तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल सेक्टर-85 स्थित बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में घुसकर इन दबंगों ने दबंगई की और कम्पनी के मालिक के अलावा अन्य कर्मचारियों को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा.

इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जिस वक्त पीड़ित कंपनी मालिक धर्मेंद्र और प्रबंधन अधिकारी प्रशांत बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में अपने ऑफिस में बैठे थे. उसी दौरान लेन-देन के मामले को लेकर पहुंचे दर्जनभर युवकों ने ऑफिस में ही इन दोनों के ऊपर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से इन्हें बेरहमी से पीटा. इसके बाद इन्हें लहूलुहान कर वहां से फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

गुरुग्राम में आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से दो युवकों को पीटा, CCTV में कैद वारदात

दरअसल धर्मेंद्र बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी-1 इंजीनियर के नाम से अपनी कंपनी चला रहे हैं. आरोपी रोहित के साथ उनका कुछ लेनदेन का मामला पिछले काफी समय से चल रहा था. इसी मामले को लेकर रोहित के साथ धर्मेंद्र की कहासुनी हुई तो इसी बात को लेकर रोहित ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कंपनी के मालिक धर्मेंद्र और ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की. जिसमें धर्मेंद्र और प्रशांत बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें-भिवानी में डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

सभी आरोपी इस पूरी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं इस पूरे मामले में खेड़की दौला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कंपनी के मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details