हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में गिरे फ्लाईओवर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान - गुरुग्राम फ्लाईओवर हादसा मजदूर घायल

फ्लाईओवर गिरने का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोग फ्लाईओवर के उपर चलते दिखाई दे रहें हैं और इस हादसे में बाइक सवार भी बाल-बाल बच गया.

Gurugram flyover CCTV footage
गुरुग्राम में गिरे फ्लाईओवर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

By

Published : Mar 28, 2021, 2:24 PM IST

गुरुग्राम:रविवार सुबह दौलताबाद में गिरे निर्माणधीन फ्लाईओवर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा भर-भराकर गिर गया.

वीडियो में आप देख सकतें है कि फ्लाईओवर के उपर दो मजदूर चल रहे हैं और फिर कुछ ही पलों में फ्लाईओवर की ये स्लैब गिर जाती है. वहीं नीचे सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार शख्स भी इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. बता दें कि इस हादसे मे तीन लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरुग्राम में गिरे फ्लाईओवर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

ये भी पढ़ें:हरियाणा में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, तीन मजदूर घायल

आपको बता दें कि ये हादसा आज सुबह तकरीबन 7:30 बजे हुआ जिसमें अभी तक तीन मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब ये फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा गिरा तो बहुत तेज आवाज हुई जिससे सभी लोग डर गए थे.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: 4 साल में गिरे 4 फ्लाईओवर, ये है बड़ी लापरवाही

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि गुरुग्राम में फ्लाईओवर के गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले 17 दिसंबर 2018 को पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद 18 जुलाई 2019 को प्लास्टर का एक टुकड़ा पुल के नीचे जा गिरा, इसके बाद 15 सितंबर 2019 को एक बार फिर पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details