हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन, 72 स्कूल ले रहे भाग - Gurugram news hindi

गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में दो दिवसीय साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. 2 दिसंबर से आयोजित इस साइंस एग्जीबिशन में पंचकूला रीजन के करीब 72 स्कूल भाग ले रहे हैं. साइंस एग्जिबिशन की प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल के एग्जीबिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा. (Science Exhibition at DAV School Gurugram)

Science Exhibition in Gurugram
Science Exhibition in Gurugram

By

Published : Dec 3, 2022, 9:51 AM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में सीबीएसई रीजनल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस एग्जीबिशन में पहले दिन सीबीएसई के एकेडमिक डायरेक्टर जोशफ एमनौल ने हिस्सा लिया. गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में लगाए गए साइंस एग्जिबिशन में पंचकूला रीजन के करीब 72 स्कूलों ने भाग लिया. (Science Exhibition at DAV School Gurugram)

दो दिवसीय इस रीजनल साइंस एग्जिबिशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ने कई मॉडल्स बनाए हैं जो की अत्याधुनिक उपकरणों पर आधारित हैं. यही नहीं, टेक्नोलॉजी के साथ-साथ समाज कल्याण में प्रयोग आने वाले तमाम उपकरणों के मॉडल भी स्टूडेंट ने इस एग्जीबिशन में बनाए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. इस एग्जीबिशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट की तरफ से बनाए गए मॉडल का सर्वेक्षण भी किया गया. (CBSE Regional Science Exhibition)

यही नहीं इस साइंस एग्जिबिशन की प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल के एग्जीबिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस तरह के एग्जिबिशन से स्टूडेंट को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ साइंस को धरातल पर उतारने के लिए भी मौका मिलता है. इस दो दिवसीय एग्जिबिशन में छात्रों ने अपनी मेहनत और लग्न के साथ अपनी प्रतिभा का भी परिचय दिया है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में महिला टीचर से छेड़छाड़, प्रोफेसर पर लिफ्ट देने के बहाने बदसलूकी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details