हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहनाः दलदल में फंसी भैंस की मौत मामले में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज - सोहना नगर परिषद ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

तीन दिन पहले लाखुवास गांव निवासी रंजीत अपनी भैंस को लेकर पास के गांव उदाका जा रहा था. इसी दौरान दलदल में उसकी भैंस फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

sohna city council contractor
दलदल में फंसी भैस की मौत मामले में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Dec 17, 2019, 3:03 PM IST

गुरुग्रामःसोहना नगर परिषद एरिया के अंतर्गत आने वाले गाव लाखुवास में तीन दिन पहले एक भैंस के दलदल के फंस जाने से मौत हो गई थी. जिसकी शिकायत भैंस के मालिक ने पुलिस को भी दी.

भैंस मालिक ने पार्षद व पब्लिक हेल्थ के ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने भैंस का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दलदल में फंसी भैंस की मौत मामले में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

कैसे हुआ हादसा?
तीन दिन पहले लाखुवास गांव निवासी रंजीत अपनी भैस को लेकर नजदीकी गांव उदाका जा रहा था. जहां पर रास्ते में पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा रास्ते मे पानी की पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था. ठेकेदार द्वारा रास्ते में पाइप डालने के लिए गड्ढे खोदे हुए थे. जिसके कारण में पानी भरने से ये गड्ढे में दलदल बन चुके थे.

ठेकेदार की लापरवाही से गई भैंस की जान
वहां से गुजरते वक्त रंजीत की भैंस उसी दलदल में फंस गई और निकालते समय भैस की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुंरत बाद पीड़ित रंजीत ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. रंजीत ने आरोपी ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में गामीमत ये रही कि इस गड्ढे में कोई बच्चा नहीं गिरा नहीं तो शायद उसे भी अपनी जान गवानी पड़ सकती थी.

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नया मीटर लगाने की एवज में लिए थे 10 हजार रुपये

आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित की शिकायत और ग्रामीणों के रोष के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर पार्षद व पब्लिक हेल्थ के ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोहना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो भैंस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट्स आने के बाद ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details