हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक बलराज कुंडू और उनके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज - निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू केस दर्ज

हरियाणा सरकार पर लगातार हमला बोलते आ रहे महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ गुरुग्राम में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

MLA balraj kundu latest news
MLA balraj kundu latest news

By

Published : Oct 11, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 1:06 PM IST

गुरुग्राम:महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के खिलाफ ये मामला सेक्टर-50 थाने में दर्ज हुआ है. विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है.

मिली जानकारी के अनुसार विधायक के भाई ने मध्यप्रदेश में गुरुग्राम सेक्टर-51 निवासी परिवर्तन सिंह को 75 करोड़ रुपये का सड़क निर्माण का कार्य दिया था. जिसके बाद 41 करोड़ का कार्य करने के बाद महज 27 करोड़ रुपये दिए गए.

परिवर्तन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने कई बार विधायक बलराज कुंडू, उनके भाई शिवराज कुंडू समेत उनकी कंपनी के अधिकारी मोहम्मद हाशिम, वीके लाम्बा से आग्रह किया, लेकिन उन्होंने बिल का भुगतान करने से मना कर दिया. जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया है.

गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी को समर्थन दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपना समर्थन वापस ले लिया था.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: जिला सचिवालय के बाहर धरना दे रहे दंपत्ती ने की आत्महत्या की कोशिश

इसके बाद से ही बलराज कुंडू लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे हैं. कुंडू हर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. वहीं कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में भी बलराज कुंडू लगातार हिस्सा ले रहे हैं और सरकार के खिलाफ धरने पर भी बैठे.

Last Updated : Oct 11, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details