गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम मेंकरोड़ों की चोरी के (Case of theft crores in Gurugram) मामले में कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (Gangster Vikas Lagarpuria) के रिमांड खत्म होने के बाद एसटीएफ IG ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर विकास ने 4 ऐसे व्यक्तियों के नाम का (big revelations during interrogation) खुलासा किया जिससे पता चला है कि 16 करोड़ की रकम को ठिकाने लगाया गया है. यानी तमाम बंदिशों के बाद भी दुबई में बैठा गैंगस्टर हवाला के जरिये चोरी के करोड़ो रुपयों को ठिकाने लगाता रहा. लेकिन गुड़गांव पुलिस सिर्फ 50 लाख की चोरी की तफ्तीश में उलझी रही.
जिसके बाद मामले की तफ्तीश एसटीएफ को सौंपी गयीं और एसटीएफ ने मामले की तफ्तीश करतें हुए 10 करोड़ रुपये जिसमे 12 हज़ार 500 हे US डॉलर्स,गोल्ड,और कैश के साथ वारदात में इस्तेमाल 6 गाड़ियों को बरामद कर 19 लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसटीएफ IG की माने तो जी अल्फा कॉर्प कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स और परिवर्तन निदेशालय को लिखा गया है.
जब चोरी 25 से 30 करोड़ की थी तो कंपनी ने सिर्फ 50 लाख की चोरी का मामला दर्ज क्यो करवाया और इतना पैसा किसी फ्लैट में बिना सुरक्षा के रखा था. आख़िर इतना पैसा है किसका इसकी जांच की जाए. एसटीएफ IG की माने तो करोड़ों रुपये की चोरी की साजिश डॉक्टर सचिंदर जैन नवल ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के साथ मिल कर रची. ऐसा खुलासा भी रिमांड के (big revelations during interrogation) दौरान विकास लगरपुरिया ने किया है. बहरहाल एसटीएफ मामले की तफ़्तीश में जुटी है.