गुरुग्राम:नगर निगम गुरुग्राम सदन की बैठक एक बार फिर से हंगामेदार देखने को मिली. इस बार गुरुग्राम के सेक्टर 17 के सुखराली कम्युनिटी सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें निगम द्वारा बिल्डरों को जमीन देने और स्ट्रीट वेंडिंग और सीएनडी वेस्ट का मामला गरमा गया. इस दौरान पार्षद आरएस राठी ने मेयर मधु आजाद को निकम्मी तक कह दिया.
गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में हर बार पार्षदों द्वारा निगम में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला उठाया जाता है, लेकिन वो केवल सदन की बैठक तक ही सिमट कर रह जाता है. इस बार भी बैठक में वार्ड नम्बर-34 के पार्षद आरएस राठी की तरफ से बिल्डरों को निगम की जमीन देने का मामला उठाया गया, लेकिन अन्य पार्षदों की सहमति से सदन की बैठक में यह मुद्दा पास हो गया. जिसमें आरएस राठी ने मेयर, अधिकारी और अन्य पार्षदों पर मिलीभगत का आरोप लगाया.
आरएस राठी ने कहा कि निगम की बेशकीमती जमीनों को बिल्डरों को दिया जा रहा है. जिससे निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. इतना ही नहीं पार्षद ने इस पूरे मामले में निगम से वॉकआउट भी किया. वहीं पार्षद ने अपनी मर्यादा तोड़कर मेयर को निक्कमी तक कह डाला.
अवैध निर्माण को लेकर भी हुआ विरोध
वार्ड नम्बर 23 के पार्षद अश्वनी शर्मा ने भी आरोप लगाए है कि निगम एरिया में अतिक्रमण जोरों पर है. शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जाते हैं और निगम के अधिकारी पैसे लेकर सब गोलमाल कर देते है. वहीं पार्षद सीमा पाहुजा ने भी कहा कि गुरुग्राम में स्ट्रीट वेंडिंग और सीएनडी वेस्ट में पैसों का सबसे बड़ा गोलमाल है, लेकिन अधिकारी गोलमाल कर देते है. शहर के पार्षदों की कोई अधिकारी नहीं सुनता. वहीं इस पूरे मामले में मेयर मधु आजाद ने कहा कि पार्षदों द्वारा जो मुद्दे उठाए जाते है. उन पर अमल किया जाता है और अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाती है.
मेयर ने दी आरोपों पर सफाई