हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम नगर निगम की बैठक में उठा करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला, मेयर पर लगे गंभीर आरोप - गुरुग्राम निगम अवैध निर्माण

निगम सदन की बैठक में 35 एजेंडे रखे गए जिसमें शहर के विकास कार्यो पर चर्चा होने की बजाय अन्य मुद्दों पर ज्यादा फोकस रही है. जिसके चलते निगम पार्षदों और अधिकारियों के बीच आपस मे बहस भी देखने को मिली.

Case of corruption raised in Gurugram Municipal Corporation meeting and serious allegations against Mayor
गुरुग्राम नगर निगम की बैठक में उठा करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला

By

Published : Oct 12, 2020, 7:44 PM IST

गुरुग्राम:नगर निगम गुरुग्राम सदन की बैठक एक बार फिर से हंगामेदार देखने को मिली. इस बार गुरुग्राम के सेक्टर 17 के सुखराली कम्युनिटी सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें निगम द्वारा बिल्डरों को जमीन देने और स्ट्रीट वेंडिंग और सीएनडी वेस्ट का मामला गरमा गया. इस दौरान पार्षद आरएस राठी ने मेयर मधु आजाद को निकम्मी तक कह दिया.

गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में हर बार पार्षदों द्वारा निगम में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला उठाया जाता है, लेकिन वो केवल सदन की बैठक तक ही सिमट कर रह जाता है. इस बार भी बैठक में वार्ड नम्बर-34 के पार्षद आरएस राठी की तरफ से बिल्डरों को निगम की जमीन देने का मामला उठाया गया, लेकिन अन्य पार्षदों की सहमति से सदन की बैठक में यह मुद्दा पास हो गया. जिसमें आरएस राठी ने मेयर, अधिकारी और अन्य पार्षदों पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

गुरुग्राम नगर निगम की बैठक में उठा करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला, देखिए रिपोर्ट

आरएस राठी ने कहा कि निगम की बेशकीमती जमीनों को बिल्डरों को दिया जा रहा है. जिससे निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. इतना ही नहीं पार्षद ने इस पूरे मामले में निगम से वॉकआउट भी किया. वहीं पार्षद ने अपनी मर्यादा तोड़कर मेयर को निक्कमी तक कह डाला.

अवैध निर्माण को लेकर भी हुआ विरोध

वार्ड नम्बर 23 के पार्षद अश्वनी शर्मा ने भी आरोप लगाए है कि निगम एरिया में अतिक्रमण जोरों पर है. शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जाते हैं और निगम के अधिकारी पैसे लेकर सब गोलमाल कर देते है. वहीं पार्षद सीमा पाहुजा ने भी कहा कि गुरुग्राम में स्ट्रीट वेंडिंग और सीएनडी वेस्ट में पैसों का सबसे बड़ा गोलमाल है, लेकिन अधिकारी गोलमाल कर देते है. शहर के पार्षदों की कोई अधिकारी नहीं सुनता. वहीं इस पूरे मामले में मेयर मधु आजाद ने कहा कि पार्षदों द्वारा जो मुद्दे उठाए जाते है. उन पर अमल किया जाता है और अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाती है.

मेयर ने दी आरोपों पर सफाई

वहीं बिल्डरों को जमीन देने के मामले पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि बिल्डर को जमीन दी जा रही है, लेकिन उसके बदले में उससे ज्यादा जमीन ली जा रही है. उसमें निगम को कोई नुकसान नहीं है, लेकिन मेयर साहिबा को शायद ये मालूम नहीं है कि निगम कमर्शियल जमीन देकर बिल्डर से एग्रीकल्चर जमीन ले रहा है. जिससे निगम को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है. जिसका विरोध निगम के पार्षद द्वारा सदन की बैठक में उठाया गया.

पार्षद आरएस राठी के बयान को मेयर ने बताया शर्मनाक

वहीं मेयर मधु आजाद ने यह भी कहा कि पार्षद आरएस राठी की तरफ से जो एक महिला मेयर के ऊपर टिप्पणी की गई है वह बेहद शर्मनाक है. वहीं मेयर ने यह भी कहा कि पार्षद के साथ-साथ आरएस राठी आम आदमी पार्टी के नेता भी है, इसलिए वह सदन की बैठक में विपक्ष की भूमिका अदा करते हैं. आम आदमी पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है और उनके पार्षद और नेता महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करते हैं यह बेहद शर्मनाक है.

बैठक में रखे गए कुल 35 एजेंडे

पार्षदों द्वारा सदन की बैठक में स्ट्रीट वेंडिंग के मुद्दे पर निगम कमिश्नर ने संज्ञान लिया और सीपीओ ( चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर )महेंद्र सिंह पर पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों पर निगम कमिश्नर ने महेंद्र सिंह से चार्ज लेकर यह चार्ज ईओ व एडिशनल कमिश्नर को सौप दिया है. ऐसे में देखना होगा कि शहर में लग रही अवैध रूप से रेहड़ियो पर क्या रोक लगती है या नही और साथ ही सीएनडी वेस्ट के नाम पर चल रहे चालानों की उगाही पर भी कोई कार्रवाई होती है या नही. यह आने वाले सदन की बैठक में पार्षदों द्वारा यह मामला फिर से देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से

ABOUT THE AUTHOR

...view details