हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कार चोर गिरोह के सदस्यों का बड़ा खुलासा, नार्थ ईस्ट से डिमांड के बाद करते थे चोरी - गुरुग्राम में कार चोर गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आए कार चोर गिरोह (car thief gang in gurugram) के दो सदस्यों ने पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे किए हैं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट से कार की डिमांड के बाद ये लोग कार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

car thief gang in gurugram
car thief gang in gurugram

By

Published : Nov 8, 2022, 12:10 PM IST

गुरुग्राम: जिला पुलिस ने कार चोर गिरोह (car thief gang in gurugram) के दो सदस्यों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिसारत में भेजा है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार कोर चोरी की वरदातों को अंजाम देता था. कार चोरी भी ऐसे नहीं होती थी, बल्कि नॉर्थ ईस्ट से कार की डिमांड आती थी. जिसके बाद ये लोग कार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी में पति-पत्नी ही नहीं, बल्कि महिला का भाई भी शामिल था.

ये लोग एक सॉफ्टवेयर के जरिए गाड़ियों को चंद सैकेंड में ही अनलॉक कर देते थे और किसी भी चाबी के जरिए कार को स्टार्ट कर आसानी से ले जाते थे. पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वो रिश्ते में दोनों जीजा-साले लगते हैं. जो ऑन डिमांड कार चोरी करने के लिए गुरुग्राम की सड़कों पर घूमते थे. कार चोरी करने के लिए इन्होंने एक सॉफ्टवेयर लिया हुआ था. जिसके जरिए ये कार को अनलॉक करने के साथ ही उसकी डुप्लीकेट चाबी बना लेते थे.

इसके साथ ही कार का इंजन व चेसिस नंबर भी ये लोग बदल देते थे. गुरुग्राम पुलिस एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को 4 नवंबर को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया गया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गुरुग्राम, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में करीब 71 वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस बारे में अन्य राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिफ्तार

फिलहाल आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता लगा रही है. इसके साथ ही एक टीम को नॉर्थ ईस्ट भेजा जा रहा है, ताकि इन वारदातों में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियां बरामद की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details