गुरुग्राम: जिला पुलिस ने कार चोर गिरोह (car thief gang in gurugram) के दो सदस्यों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिसारत में भेजा है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार कोर चोरी की वरदातों को अंजाम देता था. कार चोरी भी ऐसे नहीं होती थी, बल्कि नॉर्थ ईस्ट से कार की डिमांड आती थी. जिसके बाद ये लोग कार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी में पति-पत्नी ही नहीं, बल्कि महिला का भाई भी शामिल था.
ये लोग एक सॉफ्टवेयर के जरिए गाड़ियों को चंद सैकेंड में ही अनलॉक कर देते थे और किसी भी चाबी के जरिए कार को स्टार्ट कर आसानी से ले जाते थे. पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वो रिश्ते में दोनों जीजा-साले लगते हैं. जो ऑन डिमांड कार चोरी करने के लिए गुरुग्राम की सड़कों पर घूमते थे. कार चोरी करने के लिए इन्होंने एक सॉफ्टवेयर लिया हुआ था. जिसके जरिए ये कार को अनलॉक करने के साथ ही उसकी डुप्लीकेट चाबी बना लेते थे.