गुरुग्राम:अगर आप लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं तो आप सावधान हो जाएं. क्योंकि ये खबर खास आपके लिए है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डिमांड पर लग्जरी गाड़ियां चोरी करवाते थे और फिर उनको बेच दिया करते थे.
चोरी की गई हर कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कुछ इस कदर लगाई जाती थी जैसे कि नंबर प्लेट असली हो. मगर हम आपको बता दें कि नंबर प्लेट होती तो असली ही थी, लेकिन डैमेज गाड़ियों की असली नंबर प्लेट को लगाकर दो सालों से फर्जीवाड़ा कर रहे थे.
हरियाणा एसटीएफ ने इस गिरोह के दो सदस्य पहले भी गिरफ्तार किए थे. जिनके पास से 50 ऐसी ही गाड़ियों को बरामद किया गया था. जिनको कहीं ना कहीं से चुराया गया था और नंबर प्लेट बदलकर दादरी में बेचा गया था.