हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: डिमांड पर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - gurugram car theft arrested

गुरुग्राम पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह को पर्दाफाश किया है जो डिमांड पर लग्जरी गाड़ियों को चुराया करत थे. पुलिस अब इनसे कब्जे से गाड़ियों को बरामद करने की कार्रवाई शुरू करेगी.

gurugram car theft arrested
gurugram car theft arrested

By

Published : Jan 14, 2021, 6:25 PM IST

गुरुग्राम:अगर आप लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं तो आप सावधान हो जाएं. क्योंकि ये खबर खास आपके लिए है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो डिमांड पर लग्जरी गाड़ियां चोरी करवाते थे और फिर उनको बेच दिया करते थे.

चोरी की गई हर कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कुछ इस कदर लगाई जाती थी जैसे कि नंबर प्लेट असली हो. मगर हम आपको बता दें कि नंबर प्लेट होती तो असली ही थी, लेकिन डैमेज गाड़ियों की असली नंबर प्लेट को लगाकर दो सालों से फर्जीवाड़ा कर रहे थे.

हरियाणा एसटीएफ ने इस गिरोह के दो सदस्य पहले भी गिरफ्तार किए थे. जिनके पास से 50 ऐसी ही गाड़ियों को बरामद किया गया था. जिनको कहीं ना कहीं से चुराया गया था और नंबर प्लेट बदलकर दादरी में बेचा गया था.

ये भी पढ़ें-सोनीपतःसिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पराली से तैयार किया किसान भवन

उसके बाद से ही लगातार गुरुग्राम पुलिस इनके नेक्सस की जड़ तक पहुंचने में जुटी हुई थी और आखिरकार नागालैंड में जाकर ही इस पूरे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले किखेतो नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने इससे पहले इन वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. मगर इस बार इस पूरे गोरखधंधे का सबसे बड़ा सौदागर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details