गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में जानलेवा स्टंट के मामले जारी हैं. 7 नवंबर को कार के स्टंट में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. एक बार फिर गुरुग्राम में कार से स्टंट (Car Stunts in Gurugram) करने का एक मामला सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक अल्टो कार में सवार होकर दो युवक दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर पर गलत दिशा में अपनी गाड़ी को चला रहे हैं. यह चलती गाड़ी से उतरकर स्टंट करने लगते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर सीट पर बैठा युवक चलती गाड़ी से ही ड्राइवर सीट से निकलकर कार की छत पर चढ़ जाता है और हाथ के ऊपर उल्टा होकर कसरत करने लगता है. जबकि दूसरी साइड पर बैठा युवक उतरकर सड़क पर गाड़ी के साथ-साथ चलते हुए डांस करने लगता है. एक युवक इसका बाकायदा वीडियो बना रहा है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि इनके साथ और कितने लोग थे और किस वाहन के जरिए यह वीडियो बना रहे थे.
गुरुग्राम में कार से स्टंट का एक और वीडियो आया सामने, दो दिन पहले गई थी एक व्यक्ति की जान वीडियो में कार का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है कि यह गाड़ी गुरुग्राम में रजिस्टर्ड है. आपको बता दें कि गुरुग्राम में दिल्ली मुम्बई काॅरिडोर का एक हिस्सा गुरुग्राम के सोहना एरिया से होकर गुजरता है. यह सोहना से नूहं, फिरोजपुर झिरका होते हुए मुम्बई के लिए जाता है. गुरुग्राम में स्टंट करने का यह कोई पहला मामला नहीं है.
इससे पहले दिवाली की शाम को कार सवार युवकों द्वारा साइबर सिटी में चलती गाड़ी की डिग्गी पर स्काई शॉट किए जाने का मामला सामने आया था. इसका वीडियो बीएमडब्ल्यू गाड़ी से बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया था. इसके बाद 7 नवंबर को उद्योग विहार में स्टंट करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. इन दोनों मामलों में तो पुलिस हरकत में आ गई थी और तुरंत ही कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कार से स्टंट कर रहे युवकों ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत, 3 घायल, देखिए खौफनाक वीडियो