हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: पटौदी में कार और टैंपो की भिड़ंत, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना

गुरुग्राम के पटौती में सुबह के समय घने कोहरे के कारण पहाड़ी गांव के फ्लाईओवर पर एक कार और टैंपो की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

car and tempo collide in pataudi gurugram
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 18, 2020, 8:15 PM IST

गुरुग्राम: शहर के पटौदी में भयंकर सड़क हादसा हो गया. घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण एक ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

पटौदी में कार और ऑटो की जोरदार टक्कर

आपको बता दें कि शनिवार सुबह 9:00 बजे घने कोहरे के कारण पहाड़ी गांव के फ्लाईओवर पर एक कार और टेंपो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को पटौदी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे बाद में गंभीर रूप से घायलों को रोहतक पीजीआई में रैफर कर दिया गया है.

घने कोहरे के कारण हादसे में दो की मौत

पुलिस के मुताबिक टेंपो में पांच लोग सवार थे, जिसमें दो की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए है. घायलों में दो को रेवाड़ी भेज दिया गया है जबकि एक का इलाज पटौदी के नागरिक अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें कि इस समय हरियाणा समेत पूरा उतर भारत कड़ाके की ठंड की मार को झेल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बढ़ते शीत लहर के कारण मैदानी इलाकों में घने कोहरे पड़ रहे है.

ये भी जाने- रंजीत सिंह हत्या मामले में जल्द आ सकता है फैसला, CBI की तरफ से फाइनल बहस हुई पूरी

घने कोहरे ने लगा दी है वाहनों की रफ्तार पर लगाम

इसी घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है. जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है. आलम यह है कि सुबह सड़कों पर घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी. इससे सड़क हादसे भी हो रहे है. हाल यह है कि सड़क पर चलना वाहन चालकों के लिए दूभर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details