हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने फिर किया अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन, गुरुग्राम में धरना जारी - कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव भी इसके समर्थन में आ गए हैं.

Etv BharatCongress leader Captain Ajay Singh Yadav came in support of Ahir Regiment
अहीर रेजिमेंट के समर्थन में आए कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव

By

Published : Nov 20, 2022, 11:52 AM IST

गुरुग्राम: कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग का एक बार समर्थन किया है. कैप्टन यादव का कहना है कि शनिवार को गुरुग्राम में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को बर्बरता बताया है. अजय सिंह यादव ने कहा कि सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग वाजिब है. इसलिए सरकार को इसका गठन करना चाहिए.

गौरतलब है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर बीते काफी समय से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. बीते दिन गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस-वे चक्का जाम (Delhi Japipur Expressway Jam In Gurugram) करने की घोषणा की गई थी. इसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस में भिड़ंत भी हुई.

कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने अहीर रेजिमेंट की मांग को वाजिब बताया है यही नहीं उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को बर्बरता बताया. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए भी कैप्टन यादव नजर आए. कैप्टन अजय सिंह यादव ने यह भी कहा है कि कल हुई घटना के बाद जितने भी मुकदमे प्रदर्शनकारियों पर दर्ज किए हैं उन तमाम मुकदमों को सरकार वापस ले. पुलिस ने जिन प्रदर्शनकारियों को जेल में बंद करके रखा है उन्हें भी बाहर निकाला जाए.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग का समर्थन किया है. इससे पहले भी पार्टी के बड़े नेता अहीर रेजिमेंट की मांग करते आए हैं. कुछ दिनों पहले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे धरने में पहुंच चुके हैं.

बहरहाल अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन अब राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ यह भी देखना होगा कि क्या अहीर रेजिमेंट का गठन पाता है या फिर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details