हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैप्टन अजय यादव के बदले सुर! बोले- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़े भाई, दीपेंद्र हुड्डा भतीजा - हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के धुरविरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव (captain ajay yadav) के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं.

captain ajay yadav congress leader
captain ajay yadav congress leader

By

Published : Dec 12, 2022, 4:40 PM IST

गुरुग्राम: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के धुरविरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव (captain ajay yadav congress leader) के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं. सोमवार को अजय यादव ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अजय यादव ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा मेरा बड़ा भाई है. दीपेंद्र मेरा भतीजा है. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार और कुनबा है. परिवार में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं.

बता दें कि ये वो ही कैप्टन अजय यादव हैं, जिन्होंने कुछ वक्त पहले बयान दिया था कि 2024 में सीएम कौन होगा. इसका फैसला कांग्रेस के जीते हुए विधायक तय करेंगे. मतलब ये कि अजय यादव खुद को सीएम के रूप में पेश कर रहे थे. लेकिन कैप्टन के आज के बदले सुरों से साफ अंदाज़ लगाया जा सकता है कि कांग्रेस हाई कमान ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में कोई फजीहत ना झेलनी पड़े. इसके लिये साफ और कड़े संदेश जारी कर रखे हैं.

कैप्टन अजय यादव के बदले सुर! बोले- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़े भाई, दीपेंद्र हुड्डा भतीजा

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

बता दें कि कैप्टन अजय यादव (captain ajay yadav congress leader) का राजनीतिक इतिहास काफी मजबूत रहा है. कैप्टन अजय यादव लगातार 6 बार रेवाड़ी से विधायक रहे चुके हैं. भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में वो हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे हैं. गुरुग्राम लोकसभा में रेवाड़ी ज़िले के मतदातों की चुनाव में अहम भूमिका रहती है. रेवाड़ी में अजय यादव की अच्छी पकड़ मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details