गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने बादशाहपुर स्थित केनरा बैंक का एटीएम लूट लिया. बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया और एटीएम मशीन को काटकर से काट 1.29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय एटीएम में लूट हुई, उस समय कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था.
बैंक प्रबंधक की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इस बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.