हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में केनरा बैंक का ATM काटकर बदमाशों ने लूटे 1.29 लाख रुपये - केनरा बैंक गुरुग्राम

गुरुग्राम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम को निशान बनाया और एटीएम काटकर पैसे लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि लूट के समय एटीएम में गार्ड तैनात नहीं था.

canara bank atm looted in gurugram
गुरुग्राम केनरा बैंक एटीएम लूट

By

Published : Jun 23, 2020, 10:20 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने बादशाहपुर स्थित केनरा बैंक का एटीएम लूट लिया. बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया और एटीएम मशीन को काटकर से काट 1.29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय एटीएम में लूट हुई, उस समय कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था.

बैंक प्रबंधक की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इस बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल दरबारीपुर मोड़ स्थित केनरा बैंक का एटीएम है. मंगलवार सुबह एटीएम लूट की सूचना पर पुलिस की 3 टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे सुनसान पड़े एटीएम में नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी पर काला स्प्रे कर दिया था. पुलिस को हालांकि सीसीटीवी फुटेज बरामद नहीं हुई है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में दो से तीन बदमाश शामिल थे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

ये भी पढे़ं:-40 लाख रुपये की लागत से बना था जलघर, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details