गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं में कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए एक कंप्यूटर से लैस बस को हरी झंडी दिखाई है. दरअसल भारत स्काउट एंड गाइड की कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए इस बस में 20 कंप्यूटर उपलब्ध है और बस इंटरनेट से भी लैस है.
प्रदेश में हिसार के 40 सरकारी स्कूलों से शुरूआत
हरियाणा में इसकी शुरुआत हिसार के लगभग 40 गांवों के सरकारी स्कूल से की जा रही है. जिसमें छात्र और छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जाएगी और उसके बाद तमाम गांवों के सरकारी स्कूल में जाकर सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की जानकारी भी दी जाएगी.
देश के कई प्रदेशों में चल रही हैं बसें