हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के भोंडसी में चोरों ने एक घर में लगाई सेंध - भोंडसी घर में सेंध

भोंडसी के मोहन नगर में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर गहने चोरी कर लिए हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gurugram Bhondsi jewelery stolen latest new
गुरुग्राम भोंडसी जेवरात चोरी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Feb 24, 2021, 10:28 AM IST

गुरुग्राम: जिले के भोंडसी में एक घर में सेंधमारी का मामला सामने आया है. बता दें कि भोंडसी के मोहन नगर में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर गहने चोरी कर लिए हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों ने घर में रखा हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कुछ इस तरह किसानों ने मनाया 'पगड़ी संभाल जट्टा' कार्यक्रम

भोंडसी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले मोहन नगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान में सेंध लगाते हुए घर के अंदर गोदरेज की अलमारी में रखे हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए हैं.जिसकी शिकायत मारुति कुंज पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हांसी पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 25 क्विंटल गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को दी शिकायत में शेर सिंह की पत्नी संतोष देवी ने बताया कि 20 फरवरी को अपने घर का ताला लगाकर किसी शादी समारोह में गए थे. जब 22 फरवरी को वापस आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर और कमरे के दरवाजे उखाड़ कर कमरे के अंदर रखी गोदरेज की अलमारी से सोने-चांदी के विभिन्न प्रकार के हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details