हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बीएसएफ के जवान ने किया आत्महत्या का प्रयास - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि जवान को ड्यूटी पर जाने के लिए कहने पर वो कमरे में गया और फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा.

bsf-jawan-tried-suicide-in-gurugram
गुरुग्राम में बीएसएफ के जवान ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Jan 15, 2021, 2:04 PM IST

गुरुग्राम:गुरुवार को साइबर सिटी में बीएसएफ के जवान में आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर जाने को कहने पर सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवान ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो उससे नीचे उतारा गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

बता दें कि बीएसएफ 95 बटालियन के कमांडेंट राजेंद्र सिंह ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि सिपाही सोनू की ड्यूटी भोंडसी में है. सोनू को जब सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए सख्ती से कहा गया था तो वह ड्यूटी पर जाने की बजाए अपने कमरे में चला गया और फंदा लगा लिया.जब क्वार्टर के आसपास मौजूद अन्य जवानों ने उसके कमरे में देखा तो उससे नीचे उतार निजी हॉस्पिटल में भरती कराया. जहा उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

ये पढ़ें-सरकार के खिलाफ अश्विास प्रस्ताव आता है तो सबसे पहले हस्ताक्षर करूंगा- सोमबीर सांगवान

वहीं भोंडसी थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर जवान ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details