हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: जीजा ने अपने सगे साले की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सेक्टर 10 गुरुग्राम सिविल अस्पताल

गुरुग्राम में रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जीजा ने अपने ही सगे साले की चाकू मारकर हत्या (Youth killed in Gurugram) एक मामूली से झगड़े के चलते कर दी. मामला गुरुग्राम सेक्टर 18 का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Gurugram Crime News
Gurugram Crime News

By

Published : Jan 4, 2023, 8:00 PM IST

जीजा ने अपने सगे साले की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक जीजा ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या (Youth Stabbed to Death in Gurugram) कर दी. आरोपी ने चाकू से अपने साले पर कई वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया. मृतक के भाई ने ऑटो से उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस तफ्तीश में मृतक के भाई पवन तूरी ने बताया कि वह मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और चंडीगढ़ में लेबर का काम करता है. वह कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम में अपने भाई सोनू तूरी उर्फ टटका के पास गांव सरहौल से आया था. टटका अपनी बहन और जीजा के पास उनके कमरे पर था. ये दोनों शराब पी रहे थे तो उसी दौरान दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद टटका वापस अपने कमरे पर आ गया.

झगड़े के कुछ देर बाद ही उसका जीजा सुनील उर्फ राजीव भी मौके पर आ गया. पहुंचते ही सुनील ने टटका के पेट में चाकू घोंप दिया. उसने कई वार उसके शरीर पर किये. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा मौके से भाग गया. मृतक का भाई किसी तरह उसे ऑटो पर लेकर सेक्टर 10 गुरुग्राम सिविल अस्पताल (Sector 10 Gurugram Civil Hospital) पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने ही पुलिस को हत्या की सूचना दी.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सेक्टर 18 थाने को हत्या की खबर मिली थी. बताया गया है कि दोनों नशे की हालत में थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आवेश में आकर मृतक के जीजा राजीव ने अपने ही सगे साले पर दो तीन बार चाकुओं से वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कटारिया चौक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-थाने से 500 मीटर दूरी पर पत्थर से कुचलकर मजदूर की निर्मम हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details