हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बाउंसरों की गुंडागर्दी, क्लब गई महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला के दोस्तों को बेरहमी से पीटा - गुरुग्राम में युवक से मारपीट

गुरुग्राम में बाउंसरों की गुंडागर्दी सामने आई है. यहां क्लब में गई महिला से पहले तो बाउंसर ने छोड़छाड़ की. जब महिला के दोस्तों ने इसका विरोध किया तो 10 से 12 बाउंसरों ने महिला के दोस्तों को बेरहमी से पीटा (bouncers beaten youth in gurugram).

Etv Bharatbouncers beaten youth in gurugram
Etv Bharatbouncers beaten youth in gurugram

By

Published : Aug 10, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:24 PM IST

गुरुग्राम: एक बार फिर से गुरुग्राम में बाउंसरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. खबर है कि क्लब में एंट्री करने के दौरान बाउंसर ने महिला से छेड़छाड़ (woman molesting in gurugram) की. जिसका महिला ने विरोध किया. इस बीच महिला के साथ आए उसके दोस्तों की बाउंसर के सात कहासुनी हुई. जिसके बाद महिला के दोस्तों को बाउंसरों ने बेरहमी से पीटा. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में 10-12 बाउंसर युवकों की पिटाई (bouncers beaten youth in gurugram) करते नजर आ रहे हैं. पीछे से महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है. आरोप है कि बाउसंरों महिला के दोस्तों की घड़ी और जेब से 12 हजार रुपये भी निकाल लिए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. महिला की शिकायत पर पुलिस ने उद्योग विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

गुरुग्राम में बाउंसरों की गुंडागर्दी, क्लब गई महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला के दोस्तों को बेरहमी से पीटा

तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो निजी कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर काम करता है. रविवार रात को वो उद्योग विहार स्थित कासा-डैंसा में चार दोस्तों के साथ गया था. इस दौरान महिला दोस्त भी साथ थी. क्लब के बाहर उनको कुछ दोस्त भी मिल गए. उसके बाद वो क्लब में एंट्री कर रहे थे.

आरोप है कि तभी वहां पर मौजूद एक बाउंसर ने उनकी महिला दोस्त को गलत तरीके से छुआ. जिसका विरोध करने पर बाउंसर ने अभद्रता करनी शुरू कर दी. तभी क्लब में मौजूद अन्य बाउंसर भी आ गए और उन्होंने अपने दो मैनेजर को बुलावाया. इसके बाद सभी बाउंसरों ने मिलकर महिला के दोस्तों को जमकर पीटा. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कार्रवाई के नाम अभी तक पुलिस खाली हाथ है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details