हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुकानदार ने उधार में सिगरेट नहीं दी तो बाउंसरों ने बेरहमी से पीटा, बचाव करने वालों से भी मारपीट - सोहना में दुकान संचालक से मारपीट

गुरुग्राम के सोहना में बाउंसरों ने दुकान संचालक को इसलिए बेरहमी से पीटा (bouncers beat up youth in sohna) क्योंकि दुकानदार ने बाउंसरों को उधार में सिगरेट नहीं दी थी. इस मारपीट में दुकानदार समेत तीन लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharatbouncers beat up youth in sohna
Etv Bharatbouncers beat up youth in sohna

By

Published : Aug 2, 2022, 10:40 PM IST

गुरुग्राम: मंगलवार को सोहना में बाउंसरों की गुंडागर्दी (hooliganism of bouncers in sohna) देखने को मिली. खबर है कि बाउंसरों ने दुकानदार से उधार में सिगरेट मांगी, लेकिन दुकान ने उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया. जिससे गुस्साए बाउसंरों ने दुकान संचालक की बेरहमी से पिटाई की और उसकी दुकान का सारा सामान फेंक दिया. दुकान संचालक ने बताया कि बाउंसर फाइनेंस हुई गाड़ियों की किस्त टूटने पर उनकी गाड़ी छीनने का काम करते हैं.

मंगलवार को वो दुकान पर सिगरेट पीने आए थे. इस दौरान उधार में सिगरेट नहीं देने पर उन्होंने दुकान संचालक को जमकर पीटा. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए लोगों को भी बाउंसरों ने जमकर पीटा. इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों को भी मौके पर बुलवाया और लाठी-डंडों से दुकानदार और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की. इस वारदात में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पीड़ितों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. पीड़ितो के मुताबिक आरोपियों की पुलिस के साथ मिली भगत है, आरोपी पुलिस की आड़ में कसीनो चलाने का भी काला कारोबार करते हैं और किस्त बाउंस होने पर जबरन फाइनेंस की गाड़ियों को छीनने का भी काम करते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक फोन करने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची और पहुंची भी तो आरोपियों को मौके से काबू नहीं किया. पीड़ित के मुताबिक बाउंस शराब के नशे में थे.

एक सप्ताह पहले बाउंसरों का आतंक घामडोज टोल प्लाजा पर भी देखने को मिला था. जिस मामले में पुलिस अभी सारे आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी कि फिर से बाउंसरों ने सोहना क्षेत्र में एक अन्य वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में सोहना सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि देर रात की गई मारपीट के मामले में ना तो उनके पास सरकारी अस्पताल से घायलों की कोई एमएलसी भेजी गई है और ना ही किसी की तरफ से कोई लिखित शिकायत मिली है. जैसे ही मामले की शिकायत मिलेगी वैसे ही मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details