हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम से नैनीताल घूमने गई दंपति की कार पर गिरा बोल्डर, पति की दर्दनाक मौत - नैनीताल कार बोल्डर गिरा

उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में एक कार आ गई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

one death nainital landslide
गुरुग्राम से नैनीताल घूमने गई दंपति की कार पर गिरा बोल्डर, पति की दर्दनाक मौत

By

Published : Jul 20, 2021, 8:30 PM IST

गुरुग्राम/नैनीताल:भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपा रखा है. बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में सड़कों पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है. मंगलवार को नैनीताल के मंगोली में पर्यटकों की कार पर एक बोल्डर गिर गया. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला. वहीं घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार अपनी पत्नी मीना तलवार के साथ कार से नैनीताल घूमने आए थे. दोनों रामनगर के एक रिजॉर्ट में रुके हुए थे. मंगलवार को दोनों मुक्तेश्वर जा रहे थे. तभी मंगोली में उनकी कार पर बोल्डर गिर गया है. इस हादसे में हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गईं.

गुरुग्राम से नैनीताल घूमने गई दंपति की कार पर गिरा बोल्डर, पति की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़िए:दो दिन से डूब रहा गुरुग्राम, और अब टूटी नगर निगम की नींद

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची, लेकिन बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह पिचक गई थी. ऐसे में दोनों को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कटर मंगवाना पड़ा. इसके बाद कटर से कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया. मीना तलवार को घायल अवस्था में सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़िए:Gurugram Traffic update: बारिश के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम, कई किलोमीटिर तक फंसे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details