गुरुग्राम/नैनीताल:भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपा रखा है. बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में सड़कों पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है. मंगलवार को नैनीताल के मंगोली में पर्यटकों की कार पर एक बोल्डर गिर गया. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला. वहीं घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार अपनी पत्नी मीना तलवार के साथ कार से नैनीताल घूमने आए थे. दोनों रामनगर के एक रिजॉर्ट में रुके हुए थे. मंगलवार को दोनों मुक्तेश्वर जा रहे थे. तभी मंगोली में उनकी कार पर बोल्डर गिर गया है. इस हादसे में हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गईं.