हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कोरोना योद्धा भी आए आगे

सोहना में कोरोना महामारी के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया है.

sohna blood donation camp
sohna blood donation camp

By

Published : Jun 5, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 7:25 PM IST

गुरुग्राम: प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 का कहर देखने को मिल रहा है. इस महामारी के चलते अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है. कोरोना और लॉकडाउन के चलते लोग ब्लड डोनेट नहीं कर पा रहे हैं. इसी कमी को देखते हुए सोहना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

बता दें कि, सोहना में समाजसेवी संस्था उन्नाति चेरीटेबल ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से कराया गया था. इस शिविर में खास बात ये रही कि कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले सोहना सिटी थाने के पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें- सिरसा में घर पर गिरी आसमानी बिजली, हुआ हजारों का नुकसान

संस्था की चेयरपर्सन बबीता यादव ने बताया कि इस समय गुरुग्राम में कोरोना का कहर ज्यादा देखने को मिल रहा है. रक्तदान कर इस भंयकर महामारी से संक्रमित लोगों की सहायता कर मानव धर्म का पालन कर रहे है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है, जिसको देखते हुए, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है.

बता दें कि, जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना मरीजों को रक्त की कमी ना हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Last Updated : Jun 5, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details