हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

गुरुग्राम में रेमडिसिविर की कालाबाजारी होने की खबर है. ऐसे मेंं गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग ने कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Black marketing Remdesivir gurugram
गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

By

Published : Apr 17, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:39 PM IST

गुरुग्राम:कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा है. कोरोना के गंभीर मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन रेमडिसिवर इंजेक्शन की देश में कमी हो गई है. मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोग इंजेक्शन की कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने की फिराक में लग गए हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम में भी रेमडिसिवर की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आने लगी हैं.

गुरुग्राम हरियाणा का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है तो वहीं मेडिकल हब के रूप में भी गुरुग्राम काफी आगे बढ़ चुका है. इस बीच देश-विदेश से लोग गुरुग्राम में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. कोरोना में तो हालात ये बन चले हैं कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में बेड की भी कमी नजर आने लगी है.

गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी!

इस बीच रेमडिसिवर इंजेक्शन कोरोना के लिए सबसे महत्वपूर्ण इंजेक्शन माना जाता है, लेकिन कुछ लोग इसकी कालाबाजारी कई राज्यों में कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम में ड्रग कंट्रोल विभाग की तरफ से कमर कसी गई है और ये साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह की कोताही और इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गुरुग्राम ड्रग्स कंट्रोलर अमनदीप सिंह चौहान ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से अगर कोई भी इस इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे व्यक्तियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा, क्योंकि जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई हैं उसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

ये भी पढ़िए:हिसार में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले इतने रिकॉर्ड मरीज

ड्रग्स विभाग के अधिकारी ने चेतावनी दी है कि उनकी कई टीमें हर जगह नजर बनाए हुए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details