गुरुग्राम:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी अब मंथन शुरू हो गया है. हरियाणा बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने गुरुग्राम में रह रहे पूर्वांचल के लोगों से मुलाकात कर एक बैठक की.
इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और पूर्वांचल प्रकोष्ठ के तमाम सदस्यों से ये कहा गया कि वो बिहार में रह रहे अपने रिश्तेदारों के साथ वहां जाकर वहां के लोगों को जागरूक करें. साथ ही साथ बीजेपी की तरफ से किए गए विकास कार्यों के बारे में भी वहां जानकारी दें.
तमाम प्रदेशों के चुनाव में ये देखने को मिला है कि बीजेपी की तरफ से धरातल पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के लिए तैयार किया जाता है. इसी कड़ी में बिहार से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में रह रहे लोगों को बीजेपी की तरफ से फीडबैक लिया गया.