हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बीजेपी की रैली: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत बोले- दक्षिण हरियाणा के साथ हुआ भेदभाव - केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हर लोकसभा क्षेत्र में हरियाणा बीजेपी रैली कर सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचा रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में गौरवशाली भारत रैली का आयोजन किया गया.

bjp rally in gurugram
bjp rally in gurugram

By

Published : Jun 25, 2023, 7:02 PM IST

गुरुग्राम: पटौदी में बीजेपी ने गौरवशाली भारत रैली का आयोजन किया. केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने रैली को संबोधित किया. बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में लोग इस रैली में पहुंचे. राव इंद्रजीत ने इस रैली के मार्फत लोगों को मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया. गुरुग्राम लोकसभा की रैली पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जाटौली गांव में आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-पानीपत में अनुराग ठाकुर की रैली: बोले- पीएम ने तो चाय बेची, कांग्रेस ने अपने शासन में देश को बेचने का काम किया

इस रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, पूर्व मंत्री समेत दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के तमाम विधायक और कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने मंच के माध्यम से विपक्षी पर निशाना साधा और कहा कि पटना में बैठकर विपक्षी दल जो गठबंधन करने की बात कर रहे हैं. वो देश के विकास का नहीं, बल्कि विनाश का गठबंधन कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनवाया.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते थे कि हरियाणा में 2 एम्स नहीं आ सकते, लेकिन मोदी सरकार ने हरियाणा को 2 एम्स दिए हैं. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव हुआ है. उन्होंने बताया कि साल 1973 में जब हरियाणा विधानसभा सीटों का परिसीमन हुआ, तो दक्षिण हरियाणा की 3 सीटें कटा दी गई, जबकि बाकी हर जिले में 1-1 सीट बढ़ाई गई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगर बदलना है मुख्यमंत्री, तो रैली में दिखाना होगा शक्ति प्रदर्शन- आरती राव

उन्होंने कहा कि 2026 में होने वाले परिसीमन में दक्षिण हरियाणा के लोगों को उनका हक वापस मिलना चाहिए. 2024 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जहां एक ओर भाजपा अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर इन रैली के मार्फत सांसद अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details