गुरुग्राम: केंद्र सरकार में बीजेपी को 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता लोगों के बीच संवाद स्थापित करेंगे और 9 साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर उनके बीच संवाद स्थापित करेंगे. इसी कड़ी में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 1 जून से लेकर 30 जून तक कई कार्यक्रम और सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएंगी.
भाजपा सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में करेगी रैली: भारतीय जनता पार्टी के 9 साल केंद्र सरकार में पूरे हो हो चुके हैं. इसी को लेकर बीजेपी की तरफ से अपनी रूपरेखा तैयार की गई है कि किस तरह से लोगों के बीच संवाद स्थापित किया जाए. इसके लिए हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा में बीजेपी के कई बड़े नेता रैलियां करेंगे. इस दौरान बीजेपी संगठन के द्वारा भी प्रदेश भर में 1 जून से लेकर 30 जून तक कई संवाद के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. सभी रैलियों और कार्यक्रम के मार्फत 9 साल में बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा इसके अलावा जो जनकल्याण योजनाएं हैं. उसके लाभार्थियों से भी बीजेपी के कार्यकर्ता मिलेंगे. इसके अलावा जो अन्य जनकल्याण योजनाएं हैं उनका लोग किस तरह से फायदा उठा सकते हैं उसका भी जिक्र इन कार्यक्रमों के मार्फत किया जाएगा.
अलग-अलग लोकसभा में जो रैलियां की जाएंगी, उसमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संजीव बालियान, हरियाणा प्रभारी विप्लव देव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े नेता रैलियां करेंगे और लोगों के साथ जनसंवाद भी करेंगे. 2024 के लोकसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी की तरफ से यह पूरा प्लान तैयार किया गया है. हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर के अलग-अलग जगहों पर इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.