हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जेपी नड्डा गुरुग्राम में करेंगे बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन - Haryana Latest News

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कल यानी गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम के सेक्टर-30 में बने बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

BJP National President JP Nadda in Gurugram
BJP National President JP Nadda in Gurugram

By

Published : Apr 13, 2022, 8:07 PM IST

गुरुग्राम:डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) गुरुग्राम के सेक्टर-30 में बने बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. गुरुग्राम के इस बीजेपी जिला कार्यालय का नाम गुरू कमल रखा गया है. इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में अन्य कई जिलों में भी बीजेपी जिला कार्यालय का उद्घाटन होना है. उन कार्यालयों का भी लगभग निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गुरुवार को होने वाले इस कार्यक्रम में गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि इस कार्यालय को बनाने में कुल 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत आई है. कार्यालय में कुल 30 कमरे हैं. जो आधुनिक तकनीक से लैस हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम 5 बजे इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री व गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह समेत तमाम स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यालय खुलने से लोगों के बीच समन्वय स्थापित होता है. वहीं संगठन को भी मजबूती मिलती है.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता के स्कूली अध्यापकों पर प्रॉपर्टी डीलिंग के आरोप पर धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा इस तरह के वीडियो जारी करना उनका मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है. हरियाणा के टीचर काफी संस्कारी हैं. हम भी हरियाणा में सरकारी स्कूलों से पढ़े थे. हरियाणा के स्कूल दिल्ली के बिल्डिंग स्कूलों से भी अच्छे हैं. आम आदमी पार्टी स्कूलों पर राजनीति कर रही है. उन्होंने बच्चों के भविष्य और टीचरों के सम्मान से कोई मतलब नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details