हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना से बिगड़े हालात पर बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला बेबस, ट्वीट कर जताई लाचारी - गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला

गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन और बेड को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है. गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने ट्वीट कर बताया है कि मैं विधायक होते हुए भी महामारी के दौर में लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहा हूं.

bjp-mla-tweeted-his-helplessness-on-the-worsening-situation-of-corona-in-gurugram
गुरुग्राम में कोरोना से बिगड़ते हालात पर बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने ट्वीट कर जाहिर की अपनी लाचारी

By

Published : Apr 25, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 2:26 PM IST

गुरुग्राम:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकारी मशीनरी को लाचार बना दिया है. बता दें कि महामारी की बढ़ती लहर में मरीजों को ऑक्सीजन और बेड के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है.

कोरोना के दौर में सरकारी सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सत्ता पक्ष के विधायक भी खुद लाचार नजर आ रहे हैं. तभी को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस दौर में विधायक होते हुए भी मैं लोगों की मदद नहीं कर पा रहा हूं

बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला का ट्वीट

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: हिरासत में लिए गए भूपेंद हुड्डा, ट्वीट कर कहा- हम न डरेंगे, न रुकेंगे

बता दें कि विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष को ट्वीट कर अपना दुखड़ा रोया है. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अनिल विज को ट्वीट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने CM से ट्वीट कर पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?

Last Updated : Apr 25, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details