हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनावी मोड में हरियाणा बीजेपी, मिशन 24 की तैयारियों को लेकर गुरुग्राम में बड़ी बैठक - बीजेपी की बैठक

Bjp Meeting in Gurugram : नए साल में हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी ने अभी से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी ने गुरुग्राम में 'मिशन 24' को लेकर बड़ी बैठक की.

Bjp Meeting in Gurugram Assembly Election loksabha Election 2024 Preparation
चुनावी मोड में उतरी भाजपा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:29 PM IST

भारत न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

गुरुग्राम :अगले साल हरियाणा में चुनाव होने हैं. ऐसे में 2024 के चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है. बीजेपी की शनिवार को चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई.

जीत को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी :चुनाव को देखते हुए बीजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में आज प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के बीजेपी प्रदेश कार्यालय गुरु कमल में प्रदेश पदाधिकारियों की एक के बाद एक तीन अहम बैठकें कर डाली. बैठकों के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने और हर एक पात्र शख्स तक इसका फायदा पहुंचाने पर भी खूब मंथन किया गया. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर हुई बैठक में वहां मौजूद जिला अध्यक्षों, महामंत्रियों और ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष से योजना पर चर्चा करते हुए अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई. सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने इस दौरान अपने-अपने जिले में योजना के लाभार्थियों की जानकारी बैठक में रखी. इसके साथ ही बैठक में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत को ऐतिहासिक बनाने को लेकर करीब एक घंटे तक मंथन किया गया.

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बैठक :वहीं इस दौरान नमो ऐप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए भी एक खास बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद थे. बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बैठक में चर्चा की गई क्योंकि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए एक-एक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही यात्रा का मकसद है. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें :हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

Last Updated : Dec 30, 2023, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details