हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में BJP कार्यकारिणी की बैठक, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी - हरियाणा में निकाय चुनाव

हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) और निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरुग्राम में बैठक की. बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में इन चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई.

bjp executive meeting in gurugram
bjp executive meeting in gurugram

By

Published : Apr 30, 2022, 9:58 PM IST

गुरुग्राम: शनिवार को बीजेपी कार्यालय गुरुग्राम में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (bjp executive meeting in gurugram) का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की. इस प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा गी गई. पहला मुद्दा हरियाणा में निकाय चुनाव और दूसरा मुद्दा हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana).

इन दोनों चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई. 26 मई को केंद्र सरकार में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने जाएंगे. इस मौके पर सरकार की उपलब्धियां और नीतियां लोगों तक पहुंचाने के लिए ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई. इसके तहत दो चरणों में 21 लाख लोगों तक संवाद स्थापित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ (op dhankhar haryana bjp president) ने कहा कि 26 मई को पहले चरण में 19 लाख लोगों के साथ संवाद स्थापित करने की रूपरेखा तैयार की गई. जिसमें 786 बूथों पर सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे और शाम 4:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक 21 लाख लोगों के साथ सीधे संवाद करने की रूपरेखा तैयार की गई. बूथ स्तर पर करीब 100 परिवारों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details