गुरुग्राम: प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि पशु-पक्षियों के सेहत (Pollution Effect On Birds) पर भी असर पड़ रहा है. पक्षियों को भी इस दूषित हवा में सांस लेना मुश्किल होने लगा है. प्रदूषण की वजह से पक्षियों को इंफेक्शन होने लगा है. वहीं उनकी आंखें भी खराब हो रही है. दिल्ली एनसीआर में अचानक उड़ते हुए पक्षियों के जमीन पर गिरने की खबरें भी सामने आई है.
गुरुग्राम के एकमात्र पक्षियों के अस्पताल में इन दिनों पक्षियों में कई बीमारियां देखने को मिल रही है. पक्षियों को प्रदूषण की वजह से गंभीर इंफेक्शन (Birds Infected By Polluted Air) हो रहा है तो कुछ पक्षी उड़ नहीं पा रहे हैं. पक्षियों के डॉ. रमेश के मुताबिक आमतौर पर सर्दियों के इस मौसम में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा के बीच पक्षियों को काफी दिक्कतें होती हैं. यही नहीं पिछले साल तो प्रदूषण के कारण सैकड़ों पक्षियों की मौत भी हो गई थी. फिलहाल जिस तरह से प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है उस बीच पक्षियों में बीमारी भी अधिक है.