गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बन चुके हैं. अभिषेक मल्हान को पछाड़कर एल्विश यादव ने खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. बिग बॉस ओटीटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विजयी हुआ है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का खिताब जीतने पर गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 2 Winner: अभिषेक मल्हान को पछाड़ एल्विश यादव बने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर
बिग बॉस ओटीटी खिताब जीतने पर, नेता अभिनेता समेत कई लोग एल्विश यादव को बधाई दे रहे हैं. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने एल्विश यादव को बधाई दी है. ओपी धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा है, 'हरियाणा के लाल गुरुग्राम निवासी @ElvishYadav बने Big Boss OTT 2 के विजेता। गौरवशाली क्षण सभी को बधाई।'
बता दें कि, 17 जून 2023 को बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन का प्रीमियर जियो सिनेमा पर शुरू हुआ था. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बिग बॉस ओटीटी होस्ट कर रहे थे. यह शो 13 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था. इस शो में एल्विश यादव की एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई थी. इस शो में पुनीत शर्मा, पूजा भट्ट, आलिया सिद्दीकी, आकांक्षा पुरी, पलक पुरस्वानी, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, मनीषा रानी, जद हदीद, साइरस ब्रोचा और फलक नाज ने हिस्सा लिया था.
24 वर्षीय एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. एल्विश ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. देखते ही देखते यूट्यूब पर एल्विश का कारवां आगे बढ़ता गया. आज यूट्यूब पर एल्विश यादव के 16 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक पर एल्विश यादव के 42 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, ट्वीटर पर एल्विश यादव के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें:Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुग्राम में हैवी वाहनों की एंट्री बंद, साइबर सिटी में सुरक्षा कड़ी
यूट्यूब पर एल्विश यादव के 3 अलग-अलग चैनल हैं. सभी चैनल पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. एल्विश यादव यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं. यूट्यूब के अलावा एल्विश यादव के कई बिजनेस हैं. एल्विश का क्लोदिंग ब्रांड भी है. इसके अलावा एल्विश एनजीओ भी चलाते हैं. अलिवश यादव को महंगी गाड़ियों का शौक है. आज एल्विश यादव के पास हुंडई वर्ना, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एसयूवी और सेडान समेत कई मंहगी गाड़ियां है.