गुरुग्राम: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के सम्मान में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित देवीलाल स्टेडियम में एल्विश यादव का सम्मान समारोह रखा गया. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी खूब उत्साहित नजर आए. रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का क्रेज फैंस के दिलों में लगातार बढ़ रहा है. गुरुग्राम में एल्विश यादव के साथ उनके फैंस झूमते दिखे.
ये भी पढ़ें:Elvish Yadav: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले बिग बॉस OTT2 के विजेता एल्विश यादव, सीएम ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी एल्विस यादव की तारीफ करते हुए कहा की हरियाणा में बहुत से युवाओं ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. लेकिन एल्विश यादव ने जो कर दिखाया है, ऐसे बहुत कम लोग कर पाते है. हरियाणा की उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष इंडियाज गोट टैलेंट यानी आईजीटी की तर्ज एक नंबर वन हरियाणा दिवस के अवसर पर हरियाणा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
इस समारोह में प्रदेश की 10 मेधावी युवा शक्ति को सम्मानित किया जाएगा. सीएम ने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने को भी कहा. मुख्यमंत्री ने एल्विश यादव व उनके परिजनों का सम्मान किया. उन्हें आश्वस्त किया कि एल्विश यादव की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में हरियाणा सरकार हर संभव सहयोग करेगी. वहीं, इस वर्ष हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले हरियाणा प्रतिभा सम्मान समारोह में एल्विश यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.
विनर एल्विस यादव ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा की जब मैं हरियाणा आया, तो मुख्यमंत्री से मिला. एल्विश ने मुख्यमंत्री के सामने अपने कार्यक्रम की इच्छा जाहिर की थी. एल्विश ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के कारण यह कार्यक्रम हुआ. साथ ही एल्विश यादव ने अपने गांव और शहर के लोगों का भी धन्यवाद किया. एल्विश ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: गुरुग्राम के एल्विश यादव बने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर, यूट्यूबर को ऐसे मिली शोहरत
आपको बता की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने एल्विश व उनके माता- पिता को बिग बॉस(ओटीटी) की विजेता ट्रॉफी भेंट कर एल्विश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की.