हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में भोजपुरी अभिनेत्री से रेप मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी पहले ही दर्ज करवा चुका है अभिनेत्री पर FIR - भोजपुरी अभिनेत्री से रेप ताजा समाचार

गुरुग्राम में भोजपुरी अभिनेत्री से रेप मामले में नया मोड़ आया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने मामले में बड़ा खुलासा किया है. अब ये मामला गुरुग्राम पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है. एसीपी क्राइम के मुताबिक इस गुत्थी को जल्द सुलझा लिया जाएगा.

bhojpuri actress raped in gurugram
bhojpuri actress raped in gurugram

By

Published : Jul 21, 2023, 7:35 PM IST

गुरुग्राम में भोजपुरी अभिनेत्री से रेप मामले में बड़ा खुलासा

गुरुग्राम: उद्योग विहार में भोजपुरी अभिनेत्री से रेप के मामले में नया मोड़ आया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि जिस युवक पर अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाया है. उस युवक ने अभिनेत्री के खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज करवाई हुई है. दरअसल 19 जुलाई को भोजपुरी अभिनेत्री ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने युवक पर रेप का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, इसके खौफ से सब्जी व्यापारी व आढ़ती थे परेशान

भोजपुरी अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि गुरुग्राम के छतरपुर गांव के रहने वाले महेश पांडेय ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जांच के दौरान पाया गया कि महेश पांडेय ने 30 जून को ही थाना उद्योग विहार में भोजपुरी अभिनेत्री और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और नशीला पदार्थ खिलाने के मामला दर्ज करवाया था. पुलिस अब दोनों ही मामलों की गहनता से जांच कर रही है. तफ्तीश के दौरान गुरुग्राम पुलिस को एक वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है.

अभिनेत्री ने एफआईआर में कहा कि महेश पांडेय नाम के युवक ने उसे (भोजपुरी अभिनेत्री को) इंटरव्यू के लिए होटल में बुलाया था. वहां महेश नाम के युवक ने उसके साथ रेप किया. गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि अभिनेत्री ने 19 जुलाई को पुलिस को मामले में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई थी. मामले की जांच के दौरान पता चला कि महेश पांडेय नाम के युवक ने 30 जून को ही अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

महेश पांडेय ने पहले थाना उद्योग विहार में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था. उसमें कहा गया था कि भोजपुरी अभिनेत्री ने उसे (महेश को) इंटरव्यू के लिए बुलाया था. जब वो होटल में पहुंचा तो उसके दो साथी भी होटल में मौजूद थे. जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और नशीला पदार्थ देकर उसे मारने की कोशिश की. एसीपी क्राइम के मुताबिक 20 जून के आसपास सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की पहचान हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से नंबर एक्सचेंज किए.

ये भी पढ़ें- Akanksha Suicide Case:एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज

वहीं इस मामले पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो भी मिला है. वीडियो में कुछ लोग महेश पांडेय नाम के युवक का उत्पीड़न करते नजर आ रहे हैं. जांच में पता चला कि मामला 29 जून को उद्योग विहार के होटल का था. पुलिस दोनों ही मामलों की गहनता से जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details