गुरुग्राम:उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के लिए न्याय की मांग दिन पर दिन तेज हो रही है. शुक्रवार को साइबर सिटी में आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने सड़क पर उतरकर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित संगठनों ने हाथरस के डीएम और एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए गुरुग्राम के नेहरू पार्क में सैकड़ों की तादाद में भीम सेना के कार्यकर्ता जमा हुए और सदर बाजार से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष मार्च निकाला. इस दौरान भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी का पुतला दहन कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान भीम सेना के संस्थापक सतपाल तंवर ने कहा कि वो पिछले एक सप्ताह से हाथरस में ही थे. उस दौरान उन्होंने वहां के डीएम व एसपी से मांग की थी कि दरिंदगी की शिकार हुई बेटी को दिल्ली रेफर किया जाए, लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी.