गुरुग्राम: जिले में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दर्जनों लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं पथराव करने से सारे घर के शीशे तक तोड़ डाले. पिटाई इस कदर की गई कि परिवार के बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया.
ये घटना वीरवार शाम भोंडसी थाना इलाके के भूप सिंह नगर में घटित है. जहां क्रिकेट खेलने की मामूली बात पर दर्जनों लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से परिवार को लहूलुहान कर दिया.