हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने को लेकर बढ़ा विवाद, दर्जनों लोगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला - fighting in cricket

बच्चों के क्रिकेट खेलने के दौरान हुई मामूली बात इतनी बढ़ चुकी कि दर्जनों लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से परिवार पर वार किए.

परिवार पर हुआ जानलेवा हमला

By

Published : Mar 22, 2019, 8:39 PM IST

गुरुग्राम: जिले में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दर्जनों लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं पथराव करने से सारे घर के शीशे तक तोड़ डाले. पिटाई इस कदर की गई कि परिवार के बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया.

गुरुग्राम में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट

ये घटना वीरवार शाम भोंडसी थाना इलाके के भूप सिंह नगर में घटित है. जहां क्रिकेट खेलने की मामूली बात पर दर्जनों लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से परिवार को लहूलुहान कर दिया.

गुरुग्राम से संवाददाता करण जयसिंह की रिपोर्ट

इस मामले में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाओं से लेकर बच्चे भी शामिल हैं. पीड़ित का कहना है कि दर्जनों लोगों ने उनके घर में घुसकर उनके परिवार वालों और उसकी पत्नी से भी मारपीट की.

बहरहाल पुलिस ने दो दर्जन लोगों पर घर में जबरन घुसने, हथियार से पीटने और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तार नही हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details