हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम को बनाया जाएगा प्रदूषण मुक्त! 'बीट एयर पॉल्यूशन' मुहिम की शुरूआत - हरियाणा समाचार

साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रदूषण को कम करने के लिए अब निगर निगम की तरफ से बीट एयर पॉलूशन मुहिम की शुरूआत की जाएगी.

गुरुग्राम के प्रदूषण रेट में होगी गिरावट

By

Published : May 30, 2019, 10:26 PM IST

गुरुग्रामः मुहिम के तहत नगर निगम की तरफ से प्रतिदिन प्रदूषण को कम करने के लिए पार्क, सड़क, कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया में काम किया जायेगा. इसके साथ ही बीट एयर पॉल्यूशन मुहिम से लोगों को जागरुक किया जाएगा.

बैठक कर अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जून माह में 'बीट एयर पॉल्यूशन' विषय पर प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिकारियों को बीट एयर पॉल्यूशन के तहत कार्यक्रम आयोजित करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए.

साइबर सिटी में बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

लोगों को भी किया जाएगा जागरूक
इस मुहिम के तहत मुख्य प्रयास ये रहेगा कि पूरी तरह से शहर को प्रदूषण से मुक्त बनाया जाए. इसके लिए निगम आयुक्त ने एक योजनाबद्ध तरीके से अपने अधिकारियों को काम करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा इस मुहिम के जरिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details