गुरुग्राम: जिले में शुक्रवार को पति से परेशान होकर एक बैंक असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा आत्महत्या (gurugram woman suicide) करने का मामला सामने आया है. मामला खेड़की दौला थाना क्षेत्र का है जहां पति की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर सहायक बैंक प्रबंधक पत्नी ने फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मृतका के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया जुलाई 2021 में उसकी सबसे छोटी बहन रूपाली की शादी गौरव गुप्ता के साथ हुई थी. बहन रूपाली निजी बैंक में सहायक बैंक प्रबंधक थी और उसका पति निजी कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है और दोनों सेक्टर-82ए में कंपनी द्वारा दिए फ्लैट में रह रहे थे.