हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence: हिंसा में घायल बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत, सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज - नूंह हिंसा ताजा समाचार

विश्व हिंदू परिषद ने सूचना दी है कि नूंह हिंसा में घायल हुए बादशाहपुर मंडल के बजरंग दल संयोजक प्रदीप शर्मा की मौत हो गई. घायल प्रदीप का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था.

haryana nuh violence
haryana nuh violence

By

Published : Aug 2, 2023, 12:28 PM IST

गुरुग्राम: विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी है. विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. मृतक प्रदीप शर्मा बादशाहपुर मंडल के बजरंग दल संयोजक थे. विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि सोमवार को नूंह में हुई हिंसा के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा पर दंगाइयों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा 6 लोगों की मौत, अब तक 116 लोग गिरफ्तार, हरियाणा के इन 8 जिलों में धारा 144 लागू

विहिप जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि घायल प्रदीप का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उनकी मृत्यु हो गई. दरअसल नूंह में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर है. जिनमें दो होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं.

नूंह हिंसा में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा 15 से ज्यादा पुलिस के जवान घायल बताए जा रहे हैं. नूंह में हुई हिंसा का असर गुरुग्राम, पलवल और रेवाड़ी में भी देखने को मिला. हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी जिले गुरुग्राम में फैल गई, जिसके बाद भीड़ ने एक मौलवी की हत्या कर दी, एक भोजनालय में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की. नूंह में हिंसा के बाद से कर्फ्यू जारी है. वहीं हरियाणा के 8 जिलों में धारा-144 लागू है. (PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details