हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के पहलू - सतीश चंद्र मिश्रा - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह महलावत ने गढ़वाली कला के पास वाटिका में चुनावी जनसभा का आयोजन किया. राज्यसभा सांसद और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया.

सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्ष पर साधा निशाना

By

Published : Oct 12, 2019, 11:47 PM IST

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में चुनावी दंगल अब तूल पकड़ता जा रहा है. सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. मतदान के दिन नजदीक आते ही सभी उम्मीदवार दावे और वादे कर जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह महलावत ने गढ़वाली कला के पास वाटिका में चुनावी जनसभा का आयोजन किया. राज्यसभा सांसद और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया.

विपक्ष पर निशाना
राष्ट्रीय महासचिव ने गुरुग्राम से बसपा के तीनों उम्मीदवारों के लिए वोटिंग अपील की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतों से जीता कर इनके हाथ मजबूत करें. वहीं राज्यसभा सांसद ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के पहलू है. मिश्रा ने दोनों ही सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में ना ही तो रोजगार मिल पाया है और ना ही महिलाओं को सुरक्षा और साथ ही साथ बीजेपी ने जो वादे किए थे वो वादे मात्र जुमले बनकर ही रह गए.

सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्ष पर साधा निशाना

ये भी पढ़ेंःतिगांव में मुख्यमंत्री का दावा, कांग्रेसी विधायक ललित नागर को विकास के लिए दिए 5 करोड़

क्या होगा चुनावी समीकरण
अब भले ही राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े दिग्गज नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंच रहे हैं लेकिन इस चुनावी रण में किस विधानसभा से किसकी जीत होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बहुजन समाज पार्टी हरियाणा में कई बार अलग-अलग दलों से गठबंधन कर चुकी है लेकिन इस बार अकेले हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में बीएसपी का प्रदर्शन किस तरह का रहने वाला है ये भी देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस पर बरसे सीएम मनोहर लाल, कहा- कमिशन एजेंटों, बिचौलियों और दलालों को करेंगे बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details