गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में चुनावी दंगल अब तूल पकड़ता जा रहा है. सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. मतदान के दिन नजदीक आते ही सभी उम्मीदवार दावे और वादे कर जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह महलावत ने गढ़वाली कला के पास वाटिका में चुनावी जनसभा का आयोजन किया. राज्यसभा सांसद और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया.
विपक्ष पर निशाना
राष्ट्रीय महासचिव ने गुरुग्राम से बसपा के तीनों उम्मीदवारों के लिए वोटिंग अपील की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतों से जीता कर इनके हाथ मजबूत करें. वहीं राज्यसभा सांसद ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के पहलू है. मिश्रा ने दोनों ही सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में ना ही तो रोजगार मिल पाया है और ना ही महिलाओं को सुरक्षा और साथ ही साथ बीजेपी ने जो वादे किए थे वो वादे मात्र जुमले बनकर ही रह गए.