गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्रम में चोरों का आतंक जारी है. इस बार शीतला कॉलोनी के छोटूराम चौक स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर नकदी चुराने का मामला सामने आया है. घटना रविवार सुबाह की है.
बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही पहचान छुपाने के लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारा. जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने एटीएम से 65 हजार रुपए चुराए हैं.
गुरुग्राम में फिर हुई ATM में लूट, 65 हजार लेकर फरार हुए अज्ञात बदमाश एसटीएम से चोरों ने उड़ाए 65 हजार
दरअसल, शीतला कॉलोनी में एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर रात के समय कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता. इस कारण एटीएम का शटर बंद कर दिया जाता है. वहीं रविवार सुबह बूथ पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सोबरन सिंह जब ड्यूटी पर आया तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ देखा. शटर खोलकर जब वो अंदर गया तो एटीएम मशीन का सेफ बॉक्स कटा हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़िए:फरवरी के अंत में हो सकता है हरियाणा विधानसभा बजट सत्र, जानें विशेष सत्र में क्या-क्या हुआ
पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश
गुरुग्राम पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमे पाया गया कि रात करीब 2:30 बजे किसी ने बूथ के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे मार दिया. जिससे बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.