गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को दिल्ली में लागू कर दिया है, जिसका असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला है. इस फॉर्मूले से गुरुग्राम से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम लोगों का चालान न करकर उन्हें जागरूक करने का काम किया है.
लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
सोमवार को दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर रजोकरी में दिल्ली पुलिस ऑड नंबर की आने जाने वाली गाड़ियों को रोक रही है. जिससे कुछ लोगों को परेशानी हुई तो वहीं कुछ लोगों ने दिल्ली सरकार के पहल की सराहना भी की. ज्यादातर लोगों को इस फॉर्मूले की जानकारी न होने से उन्हें परेशानियो का सामना करना पड़ा.
दिल्ली एनसीआर में ऑड-ईवन फॉर्मूला 5 नवंबर से होगा चालान
आपको बता दें कि गुरुग्राम से दिल्ली हजारों की संख्या में लोग कंपनियों और ऑफिसों में काम करने के लिए आते जाते हैं. ज्यादातर लोग अपनी पर्सनल गाड़ी प्रयोग करते हैं. ऐसे में उन सभी लोगो को 5 नवंबर से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि आज पुलिस ने जागरूक किया और मगलवार से आदेशों की अवहेलना करने पर दिल्ली पुलिस मोटी रकम की पर्ची ड्राइवरों के हाथ में थमा देगी.
ये भी पढे़ं:-बेटी ने की लव मैरिज तो पिता ने परिवार समेत दी जान
परेशान गुरुग्राम के लोग
वहीं दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑड-ईवन फॉर्मूला गुरुग्राम निवासियों के लिए सिर का दर्द बन गया है. दिल्ली जयपुर हाइवे पर कट बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते एम्बिएंस मॉल और सोसायटी में जाने वाले लोगों को दिल्ली हो कर आना पड़ता है. ऐसे में उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ये लोग भी 200 मीटर के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले के चककर में फस रहे है और जुर्माना भरने को मजबूर हैं.