गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में हथियार बंद बदमाशों ने शहर के ज्वैलर्स व्यापारी से लूट करने की कोशिश को अंजाम देने का मामला सामने आया है. सदर बाजार इलाके में आभूषण मंदिर शो रूम के मालिक देवेंद्र जिंदल रोज की तरह ही रात में अपने शो रूम को बंद कर सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने गाड़ी में पिछले से टक्कर मार कर गाड़ी रुकवा लिया और गाड़ी पर लाठी-डंडों से वार ज्वैलर्स की कार का शीश तोड़कर पीछे की सीट पर रखे ब्रीफकेस व दुकान की चाबियों के बैग को लेकर फरार हो गाए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है.
चालक से की मार-पीट
ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने बताया कि वारदात में कार चालक को चोट आई हैं. जिसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया इलाज के बाद कार चालक को छूट्टी देकर घर भेज दिया.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो वारदात कल शाम तकरीबन 9 बजे के आसपास की है. जब देवेंद्र जिंदल सेक्टर 15 पार्ट 1 स्थित अपने घर पहुंचे थे. पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने देवेंद्र पर हमला बोल लूट की नाकाम कोशिश की.
एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह के मुताबिक बदमाश गाड़ी से आये थे और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी चोरी की थी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाल रही हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.