हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में अवैध निर्माण रोकने गई DTP एन्फोर्समेंट के दस्ते पर हमला - कादरपुर डीटीपी टीम हमला

गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी में चल रहे निर्माण को रोकने गए नगर योजनाकार विभाग के तोड़फोड़ दस्ते पर हमला किया गया. इस दौरान 2 जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

attack dtp Enforcement squad gurugram
गुरुग्राम में अवैध निर्माण रोकने गई DTP एन्फोर्समेंट के दस्ते पर हमला

By

Published : Dec 23, 2020, 7:09 AM IST

गुरुग्राम: नगर योजनाकार विभाग के तोड़फोड़ दस्ते पर कादरपुर स्थित विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में कार्रवाई के दौरान पथराव कर हमला किया गया. हमला करीब 100 से ज्यादा लोगों ने किया. इस दौरान 5 जेसीबी के शीशे टूट गए और 2 चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, कादरपुर गांव में लगभग 20 एकड़ में अवैध कॉलोनी विकसित करने का काम चल रहा था. कॉलोनी में बिल्डर ने 50, 100, 150, 200 वर्ग गज के प्लॉट काटकर बेचे हुए थे और अब उनमें मकानों का निर्माण चल रहा था. विभाग की ओर से पिछले महीने जमीन मालिकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे. बताया जा रहा है लाकडाउन की आड़ में ही कॉलोनी विकसित करने की नींव रख दी गई थी और विभाग की कागजी कार्रवाई के जोर पकड़ते ही निर्माण कार्य भी तेज हो गए.

गुरुग्राम में अवैध निर्माण रोकने गई DTP एन्फोर्समेंट के दस्ते पर हमला

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री के पहुंचते ही छावनी में तब्दील हुआ अंबाला शहर, घरों की छत पर चढ़े पुलिसकर्मी

इसके बाद जब विभाग का तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई के लिए कादरपुर पहुंचा और शुरुआत में डीपीसी, चारदीवारी वाले प्लॉट और निर्माणधीन 8 मकानों पर कार्रवाई की गई. थोड़ी देर बाद ही वहां पर एकत्र हुए लगभग 100 लोगों के बीच में कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें 2 जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पथराव करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details