हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: विरोध के बीच नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान, कई बार दिया जा चुका था नोटिस

अतिक्रमण अभियान के तहत नगर परिषद की टीम के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. परिषद की टीम ने दुकानों के आगे लगे बैनर और अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया.

atikraman hatao abhiyan in sohna
नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Dec 6, 2019, 4:51 PM IST

गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पिछले दो दिनों से सोहना नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सोहना के बाहरी हिस्सों में अतिक्रमण की गई दुकानों को नगर परिषद की ओर से हटाया गया.

नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अभियान के तहत परिषद की टीम के साथ अग्निशमन विभाग की गाड़ी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. परिषद की टीम ने दुकानों के आगे लगे बैनर और अन्य सामानों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान परिषद की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

विरोध के बीच नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण अभियान

कई बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दुकानदारों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन वो बार-बार मना करने पर भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद अब परिषद की ओर से अभियान चलाया गया है.

ये भी पढ़िए:आरोही मॉडल स्कूलों के लिए भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 60 दिनों तक प्राप्त कर सकते हैं छायाप्रति

अवैध पक्की दुकान बनाने वालों को नोटिस

नगर परिषद के ईओ अतर सिंह ने कहा कि परिषद की ओर से अभियान तब तक जारी रहेगा, जबतक अतिक्रमण हट नहीं जाता. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साथ ही अवैध रूप से पक्की दुकान बनाने वाले दुकानदारों को भी नोटिस दिया जा चुका है. उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए:रजिस्ट्री टोकन के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल, 10 रुपये के बदले आम जनता से हजारों की लूट!

ABOUT THE AUTHOR

...view details