गुरुग्राम:क्या गुरुग्राम में नवजात की तस्करी हो (newborn trafficking in gurugram) रही है. क्या इस गिरोह में निजी अस्पताल शामिल हैं. क्या स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर इस तस्करी के गिरोह की मुख्य कड़ी है जो ग्राहकों को ढूंढकर इन निजी अस्पतालों तक ले जाती हैं. क्या निजी अस्पताल प्रबंधक फर्जी तरीके से मेडिक्लेम का बिल पास करा रहे हैं. ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब इन दिनों गुरुग्राम पुलिस ढूंढ रही है.
गुरुग्राम में दो अस्पताल प्रबंधकों लगा बच्चा तस्करी का आरोप, दंपति ने पुलिस से की शिकायत - सिविल अस्पताल गुरुग्राम
Gurugram Crime News: गुरुग्राम में एक दंपत्ति ने दो निजी अस्पताल प्रबंधकों समेत स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर पर बच्चा रखने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि सामने आया कि अस्पताल के बिल को लेकर विवाद है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
![गुरुग्राम में दो अस्पताल प्रबंधकों लगा बच्चा तस्करी का आरोप, दंपति ने पुलिस से की शिकायत Gurugram Civil Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17089598-thumbnail-3x2-gurugram.jpg)
Gurugram Civil Hospital
दरअसल इन दिनों गुरुग्राम में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक दंपत्ति दो निजी अस्पताल प्रबंधकों समेत स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर पर इस तरह के गंभीर आरोप लगा रहा है. इसकी शिकायत जब सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि वीरवार देर शाम तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया था.
गुरुग्राम में दो अस्पताल प्रबंधकों लगा बच्चा तस्करी का आरोप, दंपति ने पुलिस से की शिकायत
Last Updated : Dec 2, 2022, 1:47 PM IST