गुरुग्राम: सेक्टर-31 में चोरों ने आर्मी से रिटायर्ड जवान के घर (Army Retired Jawan House Robbery) को निशाना बनाया. बदमाश घर में घुसकर 50 लाख से ज्यादा रुपये लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक चोर घर के पीछे की दीवार कूद कर आंगन में घुसे, फिर जब उनसे कमरे का गेट नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की में लगी लोहे कि जाली को काट दिया और घर में रखे एक-एक समान पर हाथ साफ कर दिया.
घर के सदस्य अत्यंत की माने तो शनिवार देर रात को चोर घर में घुसे थे, लेकिन चोरी की सूचना उन्हें 1 दिन बाद मिली. सोमवार सुबह जब वो घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. देखने से लग रहा था कि बदमाशों ने पूरी रात इसी मकान में गुजारी है. क्योंकि मकान के अंदर चिप्स, कोलड्रिंक के खाली पैकेट समेत खाने-पीने का अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था.