गुरुग्राम: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आगामी 29 अप्रैल को हरियाणा के गुरुग्राम सहित सभी जिलों में डीसी ऑफिस समेत एसपी ऑफिस पर खालिस्तान के झंडे को फहराने चेतावनी दी है. वहीं इस धमकी के बाद गुरुग्राम में जीएस पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तो दूसरी तरफ सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी शरारती तत्व को इस तरह की हरकत को अंजाम नहीं दिया देने जाएगा.
इस पूरे मामले को लेकर एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने साफ कर दिया है कि पन्नू में हिम्मत है तो भारत आकर दिखाए. इस तरह की धमकियों से कोई नहीं डरता है और ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति को ये पता होना चाहिए भारत का एक-एक नागरिक जोड़ने का काम करता है तोड़ने का नहीं. बिट्टा ने शुक्रवार को गुरुग्राम में प्रेसवार्ता कर कहा कि पन्नू में हिम्मत है तो 29 अप्रैल को डीसी और एसपी ऑफिस के नजदीक कोई आकर तो देखे उसका हम कैसा हश्र कर देंगे.